

जमशेदपुर : ट्रैफिक जांच अब जमशेदपुर में पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनाता जा रहा है। ताजा मामला कीनन स्टेडियम सड़क पर जांच के दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता की गाड़ी को रोक लाइसेंस और नम्बर प्लेट के टूटे होने पर फाइन की वसूली की मांग से पुलिस और चेम्बर के लोगो से नोंंकझोक हुई । जहा वरीय पुलिस अधिकारियों के पहुचने पर मामला शांत हुआ। वही मुनका ने बताया पुलिस फाइन के नाम पर ज्यादती कर रही जो गलत है ऐसा नही होना चाहिए। पुलिस सही तरीके से फाइन करे। जहांं ट्रैफिक पर तैनात एक जवान ने बताया मामला नहींं बढ़ता अगर आराम से ड्राइवरी लाइसेंस और अन्य जांच करवाते।

