

दावथ /रोहतास ( चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के प्रसिद्ध चिकित्सक उत्तम सिंह की माता की निर्धन पर दावथ प्रखंड के डॉ के के मिश्रा, डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य, डॉ बिनोद भारती, डॉ मुकेश, डॉ रमाकांत, डॉ बिपिन बिहारी ,डॉ मनोज ,डॉ अब्बास ,सुशिल जी पप्पू ,रवि सहित कई चिकित्सकों ने शोक प्रकट किया है।वही डॉ, उत्तम कुमार ने बताया की माताजी का ब्रह्मभोजन का कार्यक्रम 12 फरवरी को हैं।हम सभी समाजसेवी व चिकित्सकों से आग्रह करेंगे कि आप सभी उनके ब्रह्मभोजन कार्यक्रम में पधारकर कर दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करे।

