बिक्रमगंज(रोहतास): नगरपरिषद बिक्रमगंज के सभागार भवन मेंं नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को मंगलवार को पर्यवेक्षक सह एडीएम रोहतास चंद्र शेखर सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी रोहतास पुष्कर आनंद, निर्वाची पदाधिकारी सह बिक्रमगंज एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल , प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह उपस्थित थे ।
मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह, उप मुख्य पार्षद अमृता देवी , वार्ड पार्षद रिंकू कुमारी, नितेश कुमार, पप्पू सेठ, रामजी प्रसाद, उमरावती देवी, गंगा देवी, मोहम्मद सैफ हुसैन, रिंन्दा देवी, रामझारो देवी, रानी देवी, मोहम्मद अनवर फारूकी, कुसुम सिंह, शशि बाला कुमारी, प्रविंद्र कुमार सिंह, मीरा देवी , संदीप कुमार, रूबी देवी, कुमारी अर्चना, रवि रंजन, पूनम कुमारी, ललिता देवी, शहनाज बानो, जहदा खातून, जसीम आलम, शुल्ताना खातून, रीता देवी, खैरून निशा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली । तत्पश्चात एसडीएम श्री पाल ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद ,उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों को शुभकामनाएं व बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि आज से आप सभी लोग नगर परिषद के विकास कार्यो को लेकर स्वतंत्र हो गए । आप सभी लोगों से नगर परिषद बिक्रमगंज की समस्त जनता अपेक्षित है कि नगर परिषद में विकास की धारा बहेगी । इसमें आपलोगों के साथ अनुमंडल प्रशासन विकास के कार्यों को लेकर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कृत संकल्पित है । श्री पाल ने कहा कि आप सबों से आशा ही नही बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि अब बहुत जल्द ही नगर का विकास शुरू हो जाएगा । सभापति मनोरंजन सिंह ने उपमुख्य पार्षद व सभी वार्ड पार्षदों से कहा कि नगर परिषद में जो भी कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है , उसे तत्काल धरातल पर लाया जाएगा । उसके लिए एक पैनल तैयार कर सभी लोगों से सलाह लेकर ही कार्य किया जाएगा । इसमें अनुमंडल प्रशासन का सहयोग जरूरी है । उपसभापति अमृता देवी ने कहा कि नगर परिषद में नगर वासियों के लिए मैं सदैव कृत संकल्पित हूं और रहूंगी । मौके पर वरीय अधिकारी , अनुमंडल प्रशासन व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिगण सहित नगर परिषद के कर्मी लोग उपस्थित थे ।