कोचस /रोहतास (संवाददाता) :- प्रखंड कोचस अंतर्गत ग्राम पंचायत सरेया के ग्राम- सरेया में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तत्वधान में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का आज हस्तांतरण किया गया । प्रखंड कोचस के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशन में इस प्रखंड के प्रखंड समन्वयक -सह-प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई के सदस्य सचिव श्री कृष्ण सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत इस पंचायत के मुखिया सुदर्शन तिवारी के द्वारा इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया गया तथा इस ग्राम के महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस सम्मान घर का शुभ उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा यह बताया गया कि यह सामुदायिक स्वच्छता परिसर तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित है। इसके अंतर्गत तीन पुरुष तथा तीन महिला के लिए शौचालय कक्ष तथा एक पुरुष एवं एक महिला के लिए स्नानघर साथ ही इसके अंतर्गत सेंटेक्स, मोटर, चापाकल, सभी कक्षों में नल का जल तथा बिजली व्यवस्था करते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बिहार सरकार प्रखंड कोचस द्वारा आज इसे ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया जाता है । प्रखंड समन्वयक ने बताया कि आज के बाद से इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ-सफाई, देख-रेख, निगरानी इस समुदाय को होगी तथा इस ग्राम पंचायत की होगी । इस कार्यक्रम में इस प्रखंड के सभी स्वच्छाग्रही तथा इस ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से स्वच्छाग्रही मोहम्मद अनवर हुसैन ,अकबर हुसैन, शशी कुमार , शंभू नाथ पंडित , सुजीत कुमार, इस भवन को निर्माण करने वाले दीपक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रही ।