

बिहार: पटना में पुरानी पानापुर घाट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. शादी से लौट रही सवारी भरी गाड़ी पीपा पुल का रेलिंग तोड़ते हुए एक पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई. हादसे में 11 लोगों की डूबने से मौत की बात सामने आ रही है. अब तक 9 शवों को बरामद किया जा चुका है. पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर के चित्रकूटनगर आ रहे थे.

बताया जाता है कि अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रैल को तिलक समारोह था. तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे. इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया. इधर वैन के नदी में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व गोताखोरों को बुला लिया गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य मे लगाया गया है. पटना के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
हाफसे के दौरान पिकअप वैन की छत पर सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. तीनो में सुजीत कुमार सिंह, मनोज सिंह और किताब राय शामिल हैं. सुबह के छह बहे हुए इस हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.
पिकअप वैन को गंगा में समाते देख पुल पर हंगामा मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों बचाव में जुट गए. वहीं प्रशासन को भी सूचना दी गई है. इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव में जुटी. गोताखोरों ने गाड़ी को गंगा नदी में ढूंढ निकाला. इसके बाद पिकअप वैन को क्रेन के जरिये नदी से बाहर निकाला गया.
संसदीय क्षेत्र स्थित दानापुर स्थित पीपा पुल पर एक सवारी गाड़ी के गंगा नदी में पलटने से हृदय विदारक घटना में हुए लोगों के निधन से मर्माहत हूं। pic.twitter.com/TEFnFZViJs
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) April 23, 2021

<div style=”display: none;”>|
<a href=”https://139.59.113.242/” rel=”dofollow”>Slot Depo 10K</a>
<a href=”https://greekpottery.gr/COLOMBIA88/” rel=”dofollow”>Slot ovo</a>
<a href=”https://testing.poltekbangsby.ac.id/wp-includes/-/bom/” rel=”dofollow”>bimabet/a>
<a href=”https://139.59.113.242/”>Slot Depo 10K</a>
<a href=”https://greekpottery.gr/COLOMBIA88/”>Slot ovo</a>
<a href=”https://testing.poltekbangsby.ac.id/wp-includes/-/bom/”>bimabet/a>
<a href=”https://kumpulan-game.store” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://tubkwang.go.th/xmn/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.signalsecurity.com.au/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.siyamiozkan.com/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.tntsalesoregon.com/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://kumpulan-game.store” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
</div>