परीक्षा केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाय, अखिल सिंह

Spread the love

जमशेदपुर: राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं राज्य के 2 जिले जमशेदपुर और रांची इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है बीते 2 दिनों के अंदर लगभग 500 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि जमशेदपुर में हुई है। इधर राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल और शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है और सारी कक्षाएं ऑनलाइन करने की बात कही है जो स्वागत योग्य है। लेकिन इसके विपरीत अलग-अलग विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं को ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाने की बात सामने आ रही है। जो बेहद संवेदनशील विषय है। जमशेदपुर में बीते दिन एक्सएलआरआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में 40 से अधिक छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली है ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षाओं के कारण छात्रों के बीच कोरोना संक्रमण का फैलाव होता है तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंचा के प्रदेश संयोजक अखिल सिंह ने छात्र  हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग करती है कि परीक्षा केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किए जाना सुनिश्चित कराए साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाओं की व्यवस्था कराई जाए अधवा परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *