

चांडिल। पाटा टोल प्लाजा में ट्रक ने रांची की ओर जा रही महिंद्रा कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार दुर्घटनाग्रस्त और क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि कार पाटा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए खड़ी हुई थी. इस बीच ही पीछे से ट्रेन ने उसे ठोकर मार दी. इस दौरान ट्रक चालक से पूछे जाने पर उसने कहा कि ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण घटना घटी है. यहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना टोल बूथ प्रबंधक की लापरवाही से घटी है. यहां पर बेतरतीब वाहनों को बेवजह खड़ी की गई है. गनिमत है कि घटना के समय कार पर सवार 7 लोग सही-सलामत थे.


Reporter @ News Bharat 20