

चेनारी /रोहतास (अभिषेक कुमार गोलू):- पुराने मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी को चेनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। बता दें कि सबराबाद निवासी दिलीप बिंद, पिता स्वर्गीय करू बिंद ,धनंजय बिंद, पिता दीनदयाल बिंद को मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,

