

बिक्रमगंज/रोहतास (राजू रंजन दुबे):- स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब तस्करी मामलें में रविवार की देर शाम जोन्ही मोड़ से जोन्ही टोला निवासी छठु साह को 70 बोतल 180 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज गया । जबकि दो लूटपाट कांड मामलें में फरार नगर परिषद के धारुपुर निवासी राजू पासवान को देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया ।

