

तिलौथू /रोहतास (केवल कुमार):-तिलौथू प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को हुरका पैक्स अध्यक्ष पद तथा सदस्य पद के लिए चुनाव हेतु नामांकन पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन था। बीपीआरओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि हुरका पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है जिसमें अंतिम दिन मंगलवार को तीन लोग रविरंजन सिंह उर्फ चुनचुन सिंह, अमित सिंह व विश्वास सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है जबकि सदस्य पद के लिए कुल अठ्ठाईस लोगों ने हुरका पंचायत से नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

