

बिक्रमगंज / रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- बुधवार को प्रवेशोत्सव को ले सीडीपीओ ने अपने कार्यालय कैम्पस में आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक किया। इस बैठक के दौरान बिक्रमगंज सीडीपीओ कमला कुमारी सिन्हा ने सेविकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल को ले विद्यालयो में शिक्षा ब्यवस्था बाधित रही । जिसको ले सरकार के द्वारा प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान की शुरुआत 8 मार्च से की गयी है जो लगातार 20 मार्च तक चलेगा। इस अवधी में विशेष नामांकन अभियान चलाकर प्रत्येक सेविका को अपने पोषक क्षेत्र से वैसे 6 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को चिन्हित कर कार्यालय को सूची देना है जो बच्चे किसी कारणवश शिक्षा से दूर है। चिन्हित बच्चों को विशेष नामांकन अभियान चलाकर अपने पोषक क्षेत्र के नजदीकी विद्यालय में नामांकन कराना है जिससे वैसे बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। इस बैठक में मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षिका निर्मला कुमारी, कुसुम कुमारी के अलावे शहरी व ग्रामीण इलाकों की सेविकाओं ने भाग लिया।

