

रांची (झारखंड) : झारखंड के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी वाला मेल मिला है. इस बार का मेल सीएमओ को मिला. इसके साथ ही झारखण्ड राज्य के डीजीपी एमवी राव को धमकी भरा भी ई-मेल मिली है. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस सनसनी फ़ैल गई है. इस विषय में रांची के साइबर थाना में कांड संख्या 2/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है . यह मामला 5 जनवरी को सीएम की सुरक्षा में तैनात मोहम्मद तंजीम खान ने दर्ज कराया था. मामले की पूरी जाँच संतोष गोगोराई कर रहे हैं.

सीएमओ कार्यालय को ईमेल से मिली धमकी में मुख्यमंत्री हेमंत को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस ईमेल में सीएम को संबोधित करते हुए कहा गया है कि इस बार तो बच गए आगे नहीं बच पाओगे मेल करने वाला व्यक्ति 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले का भी जिक्र किया है. साथ ही इस मेल में डीजीपी द्वारा दिए गए बयान जिसमें हाथ पैर तोड़ने का जिक्र था उसकी भी चर्चा की गई है इसमें कहा गया है कि सेवानिवृत्ति के बाद पता चलेगा. इस मामले के बाद साइबर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है, मेल कहां से आया और उसका आईपी एड्रेस का पता लगा रही. बता दें कि इससे पूर्व में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी भरे मेल भेजे गए है , जिसका लूकेसन विदेश के स्विट्जरलैंड और जर्मनी से संपर्क मिला है जिसकी जांच रिपोर्ट झारखंड पुलिस मांगने की कोशिश कर रही है ताकि मेल करने वाले व्यक्ति तक पंहुचा जा सके.
