जमशेदपुर : शहर के विभिन्न इलाके में रहनेवाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ श्रीराम सेना की ओर से अब आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है. कहा गया है कि घुसपैठियें अब शहर छोड़े अन्यथा उनकी खैर नहीं. उन्हें किसी भी सूरत पर नहीं छोड़ा जायेगा. मामले को लेकर 70 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा.
गद्दारों ने दे रका है काम
घुसपैठियों को शहर में जिनकी ओर से भी काम मिल रहा है उन्हें ही श्रीराम सेना की ओर से गद्दा बताया गया है. उन्हें पनाह देनेवालों की भी जिले के आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगी. सोनु सिंह के अनुसार शहर के बिरसानगर, मोहरदा, बारीडीह, खड़ंगाझार, गोविंदपुर समेत कई जगहों पर घुसपैठियें निवास कर रहे हैं. इन घुसपैठियों को शहर के लोग ही काम पर लगा रहे हैं. बांग्लादेशी मजदूरों को झारखंड से वापस भेजें अन्यथा श्री राम सेना इसका पुरजोर विरोध करेगी और उग्र आंदोलन की भी तैयारी करेगी. श्रीराम सेना जल्द ही एक अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम करेगी.
इन्होंने उठाया है आंदोलन का बीड़ा
श्रीराम सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, पप्पू मिश्रा, जीतू सिंह, बम भोला सिंह, कल्याण माल, श्रवण, अभय प्रताप, टीपू मिश्रा, अश्वनी चौबे, वरुण, रजत, विद्या, सुमित, विनोद, मोनू, विजय प्रताप, अरुण सिंह आदि शामिल थे.