

शिवसागर/रोहतास (अभिषेक कुमार गोलू) :– हाईवे 2 पर शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के सटे पखनारी गांव के समीप बाइक पंचर होते ही बाइक सवार जख्मी हो गया जख्मी युवक की पहचान कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सियापोखर गांव निवासी राम नगीना पांडे के पुत्र आनंद कुमार पांडेय के रूप में की गई है जख्मी युवक को एनएचआई की एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जा चुका है युवक के सिर में चोट लगी है हालांकि युवक खतरे से बाहर हालात में बताया जा रहा है।

