

जमशेदपुर : बागबेडा महानगर विकास समिति के द्वारा निशुल्क 28 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । सुबोध झा आज 9 फरवरी 2021को बागबेडा महानगर समिति एवं श्री राकेश्वर पांडेय समाज कल्याण समिति की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 फरवरी 21 को झा निवास बागबेड़ा कॉलोनी वायरलेस मैदान के सामने आयोजित हुई । जिसमें 123 लोग का निशुल्क जांच किया गया था और मोतियाबिंद के 30 पेसेंट मिले थे । 28 लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से ब्रह्मानंद हॉस्पिटल ले जाया गया। जिनका सफलता पूर्वक आंख ऑपरेशन ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में 8 फरवरी को पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से संपन्न हुआ, और 9 फरवरी को कैंप स्थल झा निवास पर सभी 28 परसेंट को एंबुलेंस के माध्यम से दोपहर 2:00 बजे पहुंचा दिया गया। रामेश्वर पांडे सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक संजय झा, अंजनी कुमार , मनीष, सुरेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश पांडे, सुनील झा हॉस्पिटल में रहकर सभी परसेंट का ऑपरेशन करवाएं। सुबोध झा अध्यक्ष बागबेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह दिलीप मिश्रा प्रमिला पांडे कृष्णा प्रसाद एवं समिति के सदस्य गण सभी पेशेंट को समिति के सदस्य उनके निवास स्थान पर 3:00 बजे तक पहुंचा दिए गये। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा 12 फरवरी को बागुन नगर में ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से पुनः नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। बागबेडा में भी एक कैंप का आयोजन मार्च में किया जाएगा जो नेत्र से संबंधित बचे हुए पेशेंट है उनका भी ऑपरेशन करा दिया जाएगा। पुर्णिमा नेत्रालय और ए एस जी आई हॉस्पिटल के द्वारा इस नेक कार्य के लिए श्री झा ने दोनों हॉस्पिटल के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है। आज के इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले दिलीप मिश्रा, विनायक कुमार, कार्तिक कुमार, मिठु झा ,गौरव कुमार, विक्की तिवारी, मनोज तिवारी ,रीटा शर्मा ,अनीता मिश्रा, एवं समिति अन्य सदस्य शामिल थे।

