आदित्यपुर/सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-जमशेदपुर के लगभग सभी क्षेत्र में पानी से घिरे पीड़ितों की सहायता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आए हैं, जिन्होंने पीड़ितों के लिए घर घर जाकर भोजन उपलब्ध करवाई है।
बाढ़ के मंजर और भारी बारिश के बीच जहां लोग सुरक्षित स्थानों पर अपनी जिन्दगी के खुशामद की प्रार्थना कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर भोजन के अभाव में परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी अखर रही थी। इस दौरान आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति ने भोजन बनवाकर बाढ पीडि़तों को बांटे।
मौके पर आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी संतोष कुमार सिंह महासचिव राजीव झा , विजय शाह, रामप्रवेश यादव, सूरज मिश्रा, बिनय सिंह, रामानंद पासवान, निर्मल कुमार, अजीत कुमार, प्रेमचंद वर्मा, राजीव रंजन, देवेंद्र वर्मा और सभी सदस्यो ने अपना योगदान दिया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)