

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ):- मलियाबाग अम्बेडकर पार्क मे बुधवार को बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की 130 वीं जयंति पर बाबा साहब को श्रद्धा के सांथ याद किया गया।बुधवार की देर शाम शुरु हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के प्रतिमा पर विधायक विजय कुमार मंडल ने माल्यार्पण व केक काटकर किया।इसके बाद सभी आगंतुक व उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दिया।वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह बाबा साहब की देन है कि राष्ट्रपति व एक आम ब्यक्ति के वोट का महत्व बराबर है
अब राजा रानी के गर्भ से नहीं बल्कि जनता के वोट से पैदा होता है।मंडल ने कहा कि आजादी के पहले मताधिकार मुठ्ठी भर चुनिंदा लोगों के पास होता था।परंतु महामानव अम्बेडकर ने उंच निच की खाई को पाटने हेतु संविधान मे सबको मत देने का अधिकार दिया।आज वही संविधान खतरे मे है,जिसे बंचाने की जिम्मेवारी हम सबों की है।

इसके बाद विधायक ने फिता काटकर वालिवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।प्रतियोगिता मे शामिल सभी आठ टीमों के बींच 15 -15 अंकों के खेल मे मलियाबाग,सेमरी,भटौली व बुढ़ैला की टीम सेमीफाइनल मे पहुंची।सेमीफाइनल मे बिजेता घोषित मलियाबाग व भटौली की टीम के बींच फाइनल मैच खेला गया।जिसमे भटौली (बक्सर) की टीम को दो अंको से विजेता घोषित किया गया।भटौली टीम के कमलेश कुमार को मैन आफ दी मैच व मलियाबाग टीम के युसुफ को मैन आफ दी सीरीज का खिताब दिया गया।खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। पुरस्कार वितरण पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह ने किया। अम्बेडकर क्लब सेमरी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम के संयोजन मोहन प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,अयोध्या राम,प्रविण प्रभाकर भारती,गुलाबचंद राम व अध्यक्षता विजय विभूति ने किया।मौके पर जिला पार्षद रिंकी देबी,मालतीमौर्या,कमलाकांत सिंह,विकास पटेल,अजय पासवान,रामबाबु हाजरा,संतोष यादव,संदीप यादव आदि उपस्थित थे।
