

बिक्रमगंज/ रोहतास (राजू रंजन दुबे):- काराकाट प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में वर्षो से होती आ रही मां भारती की आरती में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का आगमन 11 फरवरी को होगा । रघुनाथपुर गांव में मां भारती के आरती में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद शामिल होंगे । ग्रामीण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रति माह के 11 तारीख को आरती करते है । बता दें कि पूर्व में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी मां भारती की आरती में आ चुके है । आरती समिति अध्यक्ष उदय कुमार पांडेय एवं संयोजक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि हम सभी आरती से अपने देश में एकता से विदेशी नीति को विफल करने में कामयाब होते हैं । उप मुख्यमंत्री के आगमन पर पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह , पिंटू सिंह , दीपक पांडेय , अखिलेश पांडेय, खेलावन सिंह के अलावा ग्रामीणों में काफी हर्ष है ।

