बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने तीसरे दिन गुरुवार को स्थानीय प्रखंड के पांचों पंचायतों के मुखिया , उपमुखिया , सरपंच , उपसरपंच , पंच साथ – साथ वार्ड सदस्य को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाया । शपथ के दौरान पंचायत सोनबरसा मुखिया राजीव रंजन सिंह, सरपंच सुशिला देवी ,पंचायत सकला मुखिया रेशमी देवी , सरपंच राजू चौधरी , पंचायत दनवार मुखिया चिंता देवी , सरपंच पुनम मिश्रा पंचायत अमौना मुखिया सुरेखा देवी सरपंच पुनम प्रकाश, पंचायत धनहरा मुखिया कमला देवी, सरपंच चिंता देवी ने बीडीओ समक्ष पद व गोपनीयता की शपथ ली । इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि स्थानीय पंचायत के सभी पांचों पंचायत के मुखिया, सरपंच के साथ-साथ वार्ड सदस्य, पंच का शपथग्रहण कराया गया । इसके उपरांत निर्वाचित उप मुखिया एवं उपसरपंच को मुखिया एवं सरपंच के द्वारा शपथ दिलवाया गया । मौके पर उपस्थित प्रेक्षक चेतनारायण राय, अंचलाधिकारी अमरेश कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, दंडाधिकारी मो.अशरफ अली(प्रखंड समन्वयक) मुख्य द्वार पर , विकास सिंह(प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) मनरेगा भवन गेट पर,जुवैर अहमद(प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी) सामुदायिक भवन मुख्य गेट पर बड़ाबाबू परवेज आलम, बिष्णु शंकर प्रसाद, शिक्षक संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान, अजमल अंसारी, आई टी अभिषेक कुमार एवं कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, सन्नी कुमार, मो.ताबिस, जितू ,उदय कुमार , मो.दिलशाद, रूपांजली,सुषमा एवं समस्त पंचायत के जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)