

जमशेदपुर : अपराधी एक बार फिर आदित्यपुर थाना छेत्र में हावी हो चले है. बेखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पीएचईडी कॉलोनी के बाहर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एमजीएम अस्पताल भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान सूरज नामक युवक के रुप में की गई है. बताया जाता है कि बाइक से आए दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20