

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय करगहर बाजार के सटे नहर के किनारे बने टेम्पू स्टेंड में खड़ी एक सवारी टेम्पू बैक करने के दौरान नहर में जा गिरा। जिसमे दो लोग बैठे थे वह बाल बाल बच गये ।टेम्पू चालक का कहना है कि बैक करने के दौरान मिट्टी धसने से टैंपू नहर में गिर गया । इसमें कोई सवारी नही थे,इसमे दो टेम्पू चालक बैठे थें जो सभी सुरक्षित है। जिसके बाद लोगों द्वारा रस्सा बांध कर नहर से टेम्पू को बाहर निकला गया ।

