

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-करगहर प्रखंड व अंचल क्षेत्र के ग्रामीणों के हर दुःख दर्द के अलावे हर आपदाओ में उसके साथ है।दुख की घड़ी में जो सहयोगी बनकर खड़ा रहें वही अच्छे साथी -दोस्त एवं परिवार होते हैं।उक्त बातें करगहर अंचल के अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा राहत मद के तहत विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गए शहर मेदनी गांव के स्वामी नाथ दुबे पिता अयोध्या नाथ दुबे,मोहनिया के सिन्टू कुमार पिता-रविन्द्र सेठ,मदन राय के पिपरा के अतुल कुमार पिता-तेजनारायण राम,निमडिहरा गांव के सुजीत कुमार पिता- गंगा साह सहित चार पीड़ित परिवार के बीच चार -चार लाख के चेक वितरण करते हुए ग्रामीणों से कही।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों के दुख को बांट तो नही सकता लेकिन दुख कि घड़ी में उसके सहयोग तो बना जा सकता है।साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के लिए यह चेक कुछ नही है।लेकिन सरकारी नियम है।आपदा विभाग का यह चेक घटना के बाद मृतक के परिजनों को दिया गया है।मौके पर प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी,पूर्व उपप्रमुख तेज प्रताप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार राय,जगनारायण गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद थे।

