

चेनारी /रोहतास (अभिषेक कुमार गोलू):-डुप्लीकेट मेंहदी उत्पाद बेचने के आरोप में चेनारी पुलिस ने संगम श्रृंगार स्टोर के मालिक मोहम्मद अफताब आलम ,पिता रमजान आलम, मोहम्मद हैदर अली, पिता मैनुदीन सिद्दीकी निवासी बनौली (चेनारी) को रविवार की रात में गिरफ्तार कर दोनों आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।

