

रोहतास (संवाददाता ):- भारत सरकार के युवा कार्य और खेल मंत्रालय के तत्वाधान में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम को जिले में बेहतर तरीके से लागू करने पर रोहतास जिला को राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है राज्य शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी की गई रैंकिंग सूची में रोहतास जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,(समग्र शिक्षा अभियान), राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि रोहतास जिले के सभी शारीरिक शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है जिसमें जिला नोडल शारीरिक शिक्षक विनय कुमार, संभाग प्रभारी जिया उल हक तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड नोडल शारीरिक शिक्षक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों को अपना ऑनलाइन पंजीयन फिट इंडिया पोर्टल पर कराना था और अपनी प्रतिदिन की एक्टिविटी को एप पर अपलोड करना था साथ ही अपने विद्यालयों का भी पंजीयन फिट इंडिया कार्यक्रम के सर्टिफिकेशन हेतु कराना था जिसमें जिले के विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक तथा नामित शिक्षकों ने काफी मेहनत करते हुए इस सफलता को प्राप्त किया है।इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने भी शारीरिक शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी प्रशिक्षित कराने हेतु कार्य किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि रोहतास जिले में कुल 2194 विद्यालयों में से अब तक कुल 2054 विद्यालयों ने फिट इंडिया का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है शेष 140 विद्यालयों में यह कार्य रुका हुआ है। राज्य की रैंकिंग के अनुसार जिले में 94% विद्यालयों ने यह कार्य पूरा कर लिया है जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिन विद्यालय में यह कार्य पूरा नहीं किया गया है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में जिला नोडल शारीरिक शिक्षक विनय कुमार ने बताया कि कि हमारे जिले के शारीरिक शिक्षकों ने काफी मेहनत किया था। इन कार्यों में अगर हम और थोड़ी मेहनत करते तो शत-प्रतिशत सफलता जरूर हाथ लगती और हम राज्य में अव्वल होते इसलिए आगे आने वाले खेलो इंडिया और फिट इंडिया कार्यक्रम में निश्चित रूप से शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं।

