

गम्हरिया :- युवा कुम्भकार समिति गम्हरिया पहली बार दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है . जिसके लिए 13 फरवरी और 14 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है . बता दें कि इसका आयोजन बड़ा गम्हरिया में विद्या सागर शिक्षा निकेतन के कैंपस में किया जाएगा . ज्ञात हो कि इसमें कुल 16 टीम भाग ले सकते है जिसकी एंट्री फी मात्र 200 रु ० है . इस टूर्नामेंट का फर्स्ट और सेकंड राउंड दिन शनिवार को खेला जाएगा और सेमी फाइनल और फाइनल दिन रविवार को होगा .फर्स्ट प्राइज के रूप में ट्राफी और 3001 रु० की राशि दी जाएगी जबकि सेकंड आने वालो को ट्राफी और 2001 रु० की राशि देने की योजना है . साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट , बेस्ट स्मैशर और बेस्ट प्लेसर को गिफ्ट दिया जायेगा . . टूर्नामेंट में रूचि लेने वाले युवा कुम्भकार समिति के सदस्यों से सम्पर्क कर सकते है . ( SANATAN :-8757098336 , SUJJAL :- 9113141748 )

