

जमशेदपुर : गुड़ाबांदा प्रखंड भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला योजना पदाधिकारी- सह -वरीय पदाधिकारी गुड़ाबांदा अजय कुमार ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान उन्होने डीएमएफटी, 14वें वित्त आयोग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया, साथ ही टैगोर सोसायटी एवं टाटा ट्रस्ट द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजना integrated sustainable solar patch agriculture development का भी निरीक्षण कर योजना के क्रियान्वयन को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा योजना से होने वाले लाभ को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना सिंचाई हेतु कम पानी वाले क्षेत्र तथा समेकित कृषि के लिए काफी उपयोगी है ।

