रेलवे द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान में राजीव बस्ती के 100 लोग ठंड के मौसम में खुले आसमान में जीने को मजबूर

Spread the love

आदित्यपुर/आर आई टी (अभय कुमार मिश्रा):–आरआईटी पुलिस तथा आरपीएफ की मदद से यहां रेल प्रशासन ने कुल 40 मकानों पर बुलडोजर चलाया।जिसमे आज लगभग 100 लोग कड़ाके ठंड के मौसम में खुले आसमान में जीने को मजबूर हो गए है।उन्हें ना कोई प्रशासन और न कोई नेता मदद के लिए आगे आए।बस्ती वालो का कहना है की चुनाव के समय ही सभी दिखते है ,आज सभी मजबूर है लेकिन कोई पानी तक के लिए पूछने नही आ रहे है।लोगों  का कहना है की बच्चे,बूढ़े,महिलाए रात में कहा जायेगी इस पर किसी का नजर नही है।

समाजसेवी सूरज तिवारी का कहना है की गरीब और बेसहाय रोज कमाने खाने वाले लोग है अब ये किसके सहारे कहा जाए किसी को समझ नही आ रहा है।सरकार से कहना है की लगभग 25 वर्षो से रह रहे लोगों के लिए अचानक पहाड़ सा टूट गया।और हाल ही में टुसू जैसा महान पर्व आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *