लक्ष्मीनगर: विधायक सरयू राय ने लोगों की शिकायत के आधार पर लक्ष्मीनगर इलाके में किया निरीक्षण

Spread the love

जमशेदपुर : आज विधायक सरयू राय जी ने लक्ष्मीनगर,प्रेमनगर,बजरंगीबगान, झगरुबगान मे सफाई को लेकर एकाएक क्षेत्र का दौरा किया और पाया ठिकेदार के द्वारा सफाई का काम नही हो रहा था।  क्षेत्र मे गंदगी का भंडार पाया , सभी नाला गंदगी से भरा हुआ था विधायक जी ने (जे.एन.ऐ.सी) अधिकारी को चेतावनी दी 2-3 दिन के भीतर सफाई व्यवस्था ठीक नही हुआ तो कचड़ा (जे.एन.ऐ.सी) के गेट के सामने फेक दिया जाएगा।

विधायक सरयू राय ने कहा की स्थानीय से जानकारी मिली है की क्षेत्र के साफ सफाई का ठेकेदार मंत्री बना गुप्ता के करीब है और उसी का रोब वह इलाके में दिखता है और साफ सफाई नहीं करता है।  उन्होंने कहा की दो दिन के अंदर अगर साफ सफाई नहीं होती है तो सारा कचरा उठाकर अक्षेस विभाग के गेट में डंप कर दिया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण मे मुख्य रुप से अमित शर्मा ,विनोद राय,नवीन कुमार,समारु ,पाण्डे ,जेपी जी, विनोद यादव,करनदीप सिंह,कृष्णा एवं आम जनमानस ने खुलकर साफ – सफाई को लेकर जे.एन.ऐ.सी ठेकेदार का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *