

आदित्यपुर/साकची/जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा):-सरकार द्वारा दिया गया निर्देश का पालन जमशेदपुर के लोगों ने करना शुरू कर दिया है । सोमवार को दोपहिया वाहन मे चालक और सवार दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया आया है, जिसको लोगों के मानना शुरू कर दिया है ।लोगों ने समझदारी दिखते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान देते हुए हेलमेट पहन कर सवारी करना शुरू कर दिया है। वही कही कही दोपहिया वाहन के चालक भी बिना हेलमेट के देखे गए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चला कर हेलमेट पहनने का अनुरोध किया गया और कुछ लोगों बहस करने पर जुर्माना भी वसूला गया । ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने भी कई दोपहिया सवार (दोनों) को हेलमेट पहनने का अनुरोध किया ,जुगसलाई थाना के नजदीक हेलमेट नहीं पहनने पर एक एक हजार का जुर्माना वसूला गया ।

