

जमशेदपुर (संवाददाता) :-बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी ने अपने बयान में कहा कि देश के किसान और देश की जनता किसान आंदोलन के माजरे को समझ गई हैं और आज के चक्का जाम में बहरुपिए किसानों को देश के सच्चे किसानों का समर्थन नही मिला l किसान बिचोलियों का चक्का जाम पूरी तरह फ़ैल रहा l विदेशी ताकतों के साथ मिल कर विपक्ष द्वारा राष्ट्रवादी केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए विगत दो महीनों से छद्म किसान आंदोलन चला कर हमारे भोले भाले किसानों को बहकाने का पूरा प्रयास किया गया , लेकिन 26 जनवरी की घटना के बाद ये स्पष्ट हो गया कि विदेशी ताकते देश हित में काम कर रही मोदी सरकार को अस्थिर और बदनाम करना चाह रही हैं l लेकिन ये मोदी जी का धेर्य , संयम और समझदारी ही हैं कि उन्होनें हमारे किसानों पर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया और धीरे धीरे इन साजिशों का खुलासा हो रहा हैं l अब देश के किसान समझ रहे हैं कि उन्हें साजिश के तहत इस छद्म किसान आंदोलन में शामिल किया गया l इसलिए अब किसान उनके बहकावे में नहीं आ रहे हैं lमेरा भी अपने किसान भाइयों से आग्रह हैं कि इन बिचोलियों से सावधान रहें l जिस प्रकार “जय जवान जय किसान” के नारे से देश गर्व महसूस करता है, इसे बनाएं रखें l

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान l
