

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-करगहर प्रखंड क्षेत्र के लड़ुई ग्राम में गुरुवार को नवनिर्वाचित विधायक संतोष कुमार मिश्रा के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता व संचालन धनंजय कुमार पांडे ने की। इस अवसर पर आयोजक रवि तिवारी एवं रिंकू तिवारी ने विधायक समेत आगत अतिथियों का अंग वस्त्र माला व बुके देकर सम्मानित किया। विधायक को श्रीमद्भागवत गीता एवं भगवान परशुराम की गाना सा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ब्राम्हण संस्कार, संस्कृति समन्वय, त्याग, तपस्या का दूसरा रूप माना जाता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जिस प्रकार एक एक मत देकर मुझे विधायक बनाया उसी प्रकार बिना किसी लाग लपेट के हमसे संपर्क कर काम लेने का भी भरपूर आप सभी प्रयास करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुलंदी के साथ आवाज उठाएंगे। मौके पर ब्राह्मण चेतना संघ के संरक्षक सदस्य अनिल चौबे, मेलु मिश्रा, शेषनाथ ओझा, पूर्व मुखिया अवध बिहारी राय, पूर्व बीडीसी इंद्रजीत राय, मुखिया पिंटू तिवारी, दुर्गा शंकर तिवारी, मोनू पांडेय, बबलू पांडेय, विवेक मिश्र, फूलन पांडेय, तेज नारायण पाठक, ओमप्रकाश चौबे, संतोष कुमार मिश्र, विनोद उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे।

