

बिक्रमगंज । काराकाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान डिहरी – नासरीगंज मुख्य पथ पर बहुआरा के पास तिलौथू के बाबूगंज निवासी आलोक कुमार को 12 बोतल विदेशी शराब कारोबारी के बाइक से बरामद किया गया । स्थानीय पुलिस ने बाइक को जब्त कर धंधेबाज को रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज शराब को लेकर आ रहा था , जिसको वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । तो वहीं दूसरी ओर कछवां पुलिस ने कछवां चेक पोस्ट से काराकाट थाना क्षेत्र के कांध बहुआरा निवासी रोहित कुमार एवं नासरीगंज थाना क्षेत्र के महदेवा निवासी श्याम बिहारी सिंह दोनों धंधेबाज बाइक से शराब को लेकर आ रहा था । पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों के पास से 16 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर बाइक को जब्त कर लिया गया । साथ ही दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने दी ।

