दावथ /रोहतास(चारोधाम मिश्रा) :-दिल्ली की सिमाओं पर बैठे किसानो के समर्थन मे मलियाबाग मे पुरी तरह चक्का जाम हुआ।चारो रोड मे दर्जनो की संख्या मे छोटी बड़ी वाहने खड़ी हो गई।आलम यह रहा कि चारो रोड मे लगभग एक किलोमीटर तक वाहनो की कतार लग गई।यात्रियों को जाम से काफी परेशानी हुई। गौरतलब हो कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से किसान मलियाबाग चौक पर निर्धारित समय पर पहुंच गये ।चक्का जाम कार्यक्रम मे आवश्यक वाहनों को नहीं रोका गया।वहीं चौक पर हीं किसानो ने एक सभा का आयोजन किया।जिसमे उपस्थित किसानो ने तीनो कृषि कानूनो की वापसी,एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने,कृषि कर्ज माफी की मांग केंद्र सरकार से की।.वहीं किसान आंदोलन मे अनावश्यक रुप से किसानो को प्रताड़ित करने की निंदा करते हुए,गिरफ्तार किसानो की रिहाई की मांग भी की।सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जबतक कृषि कानूनो की वापसी नहीं होती व एमएसपी को गारंटी नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम मे उमाशंकर तिवारी,रघुनाथ सिंह,राजेश्वर राम,अशोक तिवारी,श्री भगवान सिंह,अक्षयलाल पासवान,रामजी सिंह,परशुराम सिंह,अक्षय यादव,मो कलामुदीन,मो शाकिर,पप्पू कुमार,लालजी सिंह,राजा सिंह,पुष्पेंद्र यादव,अमित पटेल,विजय यादव आदि उपस्थित थे।अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह ने किया।