संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मार्च का भारत बंद करने का निर्णय

Spread the love

केंद्रीय श्रम संगठनों एवं मजदूर संगठनो के संयुक्त मंच द्वारा समर्थन तथा एकजुटता

जमशेदपुर: संयुक्त किसान मोर्चा अपनी लंबित मांगों को पूरा नहीं होने के विरोध में तथा उनके ऐतिहासिक संघर्ष के चार महीने पूरे होने के अवसर पर 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है, अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच भारत बंद के इस आह्वान का समर्थन देने का निर्णय लिया है। कोल्हान स्तर पर भी, श्रम संगठनों का संयुक्त मंच ने 26 मार्च का बंद का समर्थन किया है  तथा बंद को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियनों और जन संगठनों के संयुक्त कार्यक्रमों में भाग लेने का निर्णय लिया है ।

इसी कड़ी में देश के मजदूर और किसानों के संगठनों ने संयुक्त रूप से लंबित प्रमुख मांगों जैसे

(1)  मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लेना

(2) किसान विरोधी तीनों कानून और बिजली बिल 2020 वापस लेना

(3) सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण एवं  निगमीकरण पर रोक

(4) देश भर में सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी एवं

(5) सभी गैर आयकर दाता परिवारों को खाद्य एवं रोजगार की मदद सुनिश्चितकरण आदि के लिए,

28 मार्च 2021 को होली की पूर्व संध्या पर तीन कृषि अधिनियमों, चार श्रम संहिता और बिजली संशोधन बिल 2021 की प्रतियां जलाने का फैसला किया है। इसी क्रम में अगला कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा और श्रम संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *