- बिना हेलमेट वालों को फूल के गुलदस्ता दी गई ,आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल व परिवर्तन विकास की अहम भूमिका विशेष
तिलौथू /रोहतास ( केवल कुमार):-तिलौथू के मुख्य बाजार में जगदेव चौक से लेकर तूतही पुल तक सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस रैली का नेतृत्व मनोज कुमार अंचल निरीक्षक अमझोर ने किया। तिलौथू थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ ही सोनभद्र लायंस क्लब की ओर से काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। साथ ही लायन दीपक कुमार अपने निजी विद्यालय आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल इंद्रपुरी के दर्जनों विद्यार्थियों व मैनेजमेंट के टीम ने सड़क सुरक्षा के लेकर शपथ ली गई शपथ ग्रहड़ इस्पेक्टर मनोज कुमार के द्वारा दिलाई गई इस जागरूकता रैली की सबसे खास बात यह रही कि है जागरूकता रैली जब निकाली गई इस दौरान जितने भी बाइक सवार बिना हेलमेट के मिले उन्हें थानाध्यक्ष और अंचल निरीक्षक के द्वारा फूल का गुलदस्ता दिया गया और इसके साथ सख्त हिदायत दी गई कि अगली बार अगर वह बिना हेलमेट निकले तो उनका चालान भी कटेगा लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही उन्हें यह भी समझाया जा रहा था कि जीवन अनमोल है और यात्रा के दौरान इस को सुरक्षित करना आपकी अपनी जिम्मेदारी है। इस दौरान काफी सारे लोगों ने फूल गुलदस्ता के बाद शर्मिंदगी महसूस की और कहा कि अगली बार हेलमेट अवश्य पहनेंगे। वही कुछ चार पहिया वाहनों के चालकों को भी सीट बेल्ट ना पहनने पर माला पहनाया गया। इंस्पेक्टर आफिस से जगदेव चौक होते हुए तिलौथू बाजार में जब यह जागरूकता यात्रा निकली तो काफी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और बाजार में चर्चा सरेआम हो गई कि अगर प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल हमेशा की जाएगी तो लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता आएगी और सड़क हादसों में 2 लोगों की जान जा रही है उसमें काफी कमी आ सकती है। तिलौथू में यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण हो गया कि प्रशासन के साथ-साथ ही प्रमुख समाज सेवी संस्था सोनभद्र लायंस क्लब का भी भरपूर साथ इस जागरूकता यात्रा में मिला। लायंस क्लब के अध्यक्ष केवल कुमार की अध्यक्षता में लायंस क्लब के सत्यानंद कुमार, दीपक कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ ओम जी के जागरूकता रैली के अवसर पर अंचल निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ।इसका मकसद लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक करना है ।इस तरह की यात्रा निकालकर लोगों में जागरूकता के साथ ही स्कूल कॉलेज में पेंटिंग और निबंधन प्रतियोगिता करा कर भी लोगों को जागरूक करने का यह अभियान 17 फरवरी तक जारी रहेगा। इस मौके पर पुलिस इस्पैक्टर आफिस से सुजीत कुमार, देवेंद्र कुमार ,परिवर्तन विकास से सविता डे कई लोग उपस्थित हैं।