बहरागोड़ा (संवाददाता ):- उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सबर परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक दिवसीय मेगा शिविर का आयोजन शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पारुलिया मध्य विद्यालय में किया गया. शिविर में प्रखंड के सभी विभागों के ओर से स्टॉल लगाकर सबरों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया गया.इस दौरान करीब 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच करके दबाई दी गई.15 लोगों की आधार से जुड़ी आवेदन लिया गया.16 किसानों का के सी सी बीमा किया गया.13 सुकन्या योजना, 1 शौचालय ,4 प्रधानमंत्री आवास,5 लोगों को बीच वितरण, 17 लोगों का ई श्रम कार्ड निवेदन, तीन लोगों का बैंक अकाउंट आदि आवेदन लिया गया.मौके पर मुखिया सुपर्णा सिंह, उप मुखिया पिऊ दास, पंचायत सचिव मंगल टूडू, डॉक्टर प्रिंस पिऊंगा,एन एम निल्लम टप्पू, शांति वाला मुखी ,वार्ड सदस्य सपना साहू,अचिंत पाल,डीलर नील रतन सीट,सोमनाथ दास,ग्राम प्रधान सूरत चंद्र मंगल व सहिया,सेविका समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)