बिक्रमगंज(रोहतास) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई ने सरकार के नई शिक्षक नियमावली के विरोध में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया । इस दौरान नई शिक्षक नियमावली की प्रतियां जलाई तथा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के विरोध में नारे लगाए । विरोध प्रदर्शन में शिक्षक विश्वजीत कुमार, सत्येन्द्र कुमार, संतोष कुमार, अनीता देवी, ज्योति कुमारी, आशा देवी, मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह, भास्कर सिंह, अजीत कुमार, रंजन तिवारी, शिवशंकर सिंह, राजेश सिंह, वीना देवी, गणेश राम, सहित सैंकड़ों शिक्षक शामिल थे ।