

बिक्रमगंज । शुक्रवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर नेहा देवी सहायक प्रबंधक सह जिला निबंधन परामर्श केंद्र की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया , बीआरपी ,सीआरसीसी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की । बैठक के दौरान दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि बिहार सरकार के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना , मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गई । साथ ही प्रत्येक पंचायत में 25/06/21 से 07/07/21 तक प्रत्येक पंचायत के विद्यालयों में मैट्रिक पास बच्चा जो आगे की शिक्षा लेना चाहते है और आर्थिक स्थिति खराब है । वैसे बच्चे को सरकार के द्वारा लाभ दिया जायेगा । जिसका कॉउंसेलिंग भी किया जायेगा । मौके पर दिवाकर कुमार , आनंद कुमार (मल्टी परपस असिस्टेंट), बीपीआरओ सौरभ कुमार , बड़ा बाबु परवेज आलम ,अमरथा मुखिया विजय कुमार सिंह , दनवार मुखिया अभिभावक विश्वनाथ शर्मा , मनोज कुमार साह , अवधेश प्रसाद सिंह, सुमेश्वर चौधरी , मुन्ना भारती , मनोज कुमार, शिवकुमार ठाकुर , पंचायत समिति सदस्य संतोष तिवारी , प्रधानाध्यापिका मधुरिमा , कांति कुमारी , रजनी कांत , संध्या , राजू कुमार , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

