जमशेदपुर: सुंदरनगर में रैफ की ओर से आज सुबह हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करते हुए बाइक रैली निकाली गई. सुंदरनगर रैफ कैंप से निकली रैली को सुंदरनगर और इसके आस-पास के ईलाके में घुमाया गया. इस दौरान रैफ के जवान अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए बाइक पर चल रहे थे. एक बाइक पर दो जवान सवार थे. एक बाईक चला रहा था और दूसरा तिरंगा झंडा को सम्मान के साथ पकड़े हुए था. मौके पर कमांडेंट राजीव कुमार ने कहा कि तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर ‘हर घर तिरंगा’ पोर्टल पर अपलोड करना है.