हजारीबाग:- कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलमी गांव के एक कुएं से मंगलवार की सुबह एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया हैं।जानकारी के अनुसार लड़की अपने घर से पिछले दो दिनों से लापता थी।और परिजन उसे अपने स्तर से ढूंढ़ रहे थे। हालांकि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी हुई थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं की हुई है।
वहीं मृतका की पहचान फ़लीलावती कुमारी (15) के रूप में की गई। मंगलवार की सुबह कुछ लोग कुएं से पानी भरने गए तो उन्हें पानी में ऊपर लड़की का शव दिखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह दुर्घटना है अथवा हत्या या आत्महत्या।पुलिस हर दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
Reporter @ News Bharat 20