हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत घर घर कोरोना टीका वैक्सिनेशन शुरू

Spread the love

 दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत घर -घर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ मैं आहले सुबह कार्यक्रम की शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर किया ,मौके पर बीएचएम राजीव सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एएनएम चिकित्सक उपस्थित थे । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय निदेशक संजय कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में कोविड-19 शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के संकल्पित है ।ऐसे में टीकाकरण को लेकर नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में अब हर -घर दस्तक अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गई है ।यह अभियान पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगा रहें है। कोविड-19 से बचाव को लेकर यह टीका अभियान- 16 से 20 , व 22 से 27 नवंबर तक चलेगा ।इस अभियान को सफल बनाने में दावथ प्रखंड में 18 एएनएम ,18 वेरी फायर,जो 18 क्षेत्रों में घूम कार प्रत्येक टीम 125 घरों में पहुंचकर लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला या दूसरा डोज देंगे।जब इस जबकि इस कार्यक्रम पर कड़ी नजर रखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वार रूम बनाया गया है जिसमें प्रत्येक घंटे फोन से कार्यक्रम की जानकारी,लोगों को उनके दूसरे डोज किया समय ,सहित यहां हर जानकारी का आदान और प्रदान किया जाएगा।साथ ही टिका लेने के इनकार करने वालों को जागरूक करने लिए भी एक अलग सी टीम चिकित्सकों व कर्मियों का बनाया गया है। मौके स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार, डॉ राणाप्रताप सिंह,डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ मनीष,डॉ, अनवर हुसैन, डॉ देव कुमार, डॉ गोपेश कुमार, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ प्रयाग सिंह,अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, कृष्णा मोहन राम,शशिभूषण सिंह,राजीव नयन दुबे, ए एन एम श्वेता कुमारी,मालती कुमारी, शोभा कुमारी गुप्ता, संगीता कुमारी, उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *