

जमशेदपुर (संवाददाता ):- रॉट्रैक्ट क्लब ऑफ़ स्टील सिटी के बैनर तले शहर के बिरसानगर जोन नंबर 8 मोची बस्ती में एक अनोखे तरीके से दीपावली के शुभ अवसर पर 25 फीट बड़ी रंगोली बनाई गई। जिसमें बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके संदर्भ में पिछड़े इलाके के लोगों , छोटे बच्चों और रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा मिलकर 1001 दीपो को प्रज्वलित कर समाज में शिक्षा के प्रति एक जागरूकता फैलाई गई तथा उनके बीच उनकी शिक्षा की हित में आने वाले साज – समान से उन्हें सम्मानित किया गया कॉपी, पेन, पेंसिल इत्यादि थे। समारोह के दौरान अतिथि के तौर पर डीआरएस आरटीआर रिंकू, आरटीआर अकाश, आरटीआर सोमनाथ ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई। रंगोली बनाने में नीतू दुबे श्वेता, पूनम, प्रथमा, विकास , लक्ष्मी सुलोचना का बहुत बड़ा योगदान रहा।इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट अमित कुमार , निर्मल , रोशन, अमन,विकास,देवानंद ,शेखर आदि सदस्यों का योगदान रहा।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)