

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत कुल 11 के.वी. फीडर 1 घंटे के लिए बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल ने बताया कि नारायणपुर पावर ग्रिड से निर्गत सभी 33 के.वी. फीडर का सोमवार को जमफरिंग का कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति समय 11 बजे से 12 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)