

न्यूजभारत20 डेस्क:- रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य कराए जाने के कारण 10 से अधिक यात्री ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि रांची और आद्रा रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य शुरू कराया गया है। यात्री ट्रेनों को रेलवे की ओर से कैंसल किए जाने से यात्री हल्कान हैं।
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसल
रांची में डेवलपमेंट का कार्य शुरू होने के कारण हटिया-वदर्धमान-हटिया (13504/13503) मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को 23 जुलाई, 25 जुलाई और 29 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है। इसी तरह से हटिया-खड़गपुर-हटिया (18036/18035) एक्सप्रेस ट्रेन को 25 जुलाई और 29 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है. टाटा-हटिया-टाटा (18601/18602) एक्सप्रेस ट्रेन को 25 जुलाई और 29 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है।

आद्रा स्टेशन पर डेवलपमेंट का कार्य से आद्रा-मिदनापुर-आद्रा (08680/08679) मेमू स्पेशल ट्रेन को 23 जुलाई, 26 जुलाई और 28 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है। इसी तरह से आद्रा-भागा-आद्रा (08671/08672) मेमू स्पेशल ट्रेन को 22 जुलाई को कैंसल किया गया था।