जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित उमा अस्पताल के पीछे भारत फाइनेंस में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने कार्यालय का दरवाजा खुलवाकर वहां रखे 13 लाख रूपये की डकैती कर ली.।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी की जांच की. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद टुडू ने बताया कि भारत फाइनेंस के कर्मियों की ओर से बताया गया कि देर रात 11.30 बजे एक अपराधी आया और हथियार दिखाते हुए कार्यालय का दरवाजा खोलने को कहा. इसी बीच पांच अपराधी अंदर आए और कार्यालय में रखे 13 लाख रुपए ले गए. हालांकि जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है वहीं सभी कर्मी अपना बयान बार बार बदल रहे है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News Bharat 20