जमशेदपुर:- 2 साल के बाद देवघर में श्रावणी मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस बार श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को पूजा करने का मौका मिलेगा. भारत के सबसे बड़े मेले में शुमार शामिल श्रावणी मेला इस बार 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर नगर निगम ने मई से ही तैयारी शुरू कर दी थी. दो साल बाद लगाने वाले इस मेले में इस बार श्रद्धालु की सुख सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. शीघ्रदर्शनम गेट पर भीड़ न लगे इसके लिए इंट्री गेट को हाइटेक बनाया जा रहा है. श्रावणी मेले में इस बार न तो टिकट स्कैनिंग के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी और न ही इस सिस्टम में भीड़ होगा. भक्तों के हाथों में कागज पर बार कोड लगे कूपन की जगह आरएफडी डिजीटल स्मार्ट कार्ड होगा. निगरानी के लिए एक-दो लोग सिर्फ गेट पर नजर रखने के लिए खड़े रहेंगे.
Reporter @ News Bharat 20