

जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 3 निवासी न्यूवोको के ठेकेदार सुनील पांडेय के अपहरण को 16 दिन बीत चुके है पर अब तक पुलिस के पास सुनील का कोई सुराग नहीं है. वहीं सुनील की पीए मीनाक्षी सतपथी भी अब तक लापता है. मंगलवार को सुनील के परिजनों का सब्र का बांध टूट पड़ा और वे लोग गोविंदपुर के प्रिया गार्डन स्थित पहुंचकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने मौके पर मौजूद मीनाक्षी के पति के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की. हंगामा होता देख कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परसुडीह, गोविंदपुर और उलीडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया पर परिजनों ने पुलिस की एक न सुनी और हंगामा करते रहे. लगभग 2 घंटे के बाद मामले को पुलिस द्वारा शांत कराया गया. इसके पूर्व भी परिजन एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे. हालांकि, उस दौरान एसएसपी के आश्वासन के बाद सभी ने धरना समाप्त कर दिया था. बता दे कि सुनील न्यूवोको कंपनी में ठेकेदार थे. वे 12 दिसंबर को अपने घर से निकले थे फिर वापस नहीं लौटे. 13 दिसंबर को उनके मोबाइल से परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी. उनकी कार टाटानगर स्टेशन पार्किंग में लावारिस हालत में मिली थी. उनके साथ उनकी पीए मीनाक्षी भी लापता है.


Reporter @ News Bharat 20