जमशेदपुर (संवाददाता ):-तांतनगर ओपी अंर्तगत अंगरडीहा में श्याम पूर्ति उर्फ लाहू पूर्ति (17 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार मृतक श्याम शनिवार रात को खेड़िया टांगर रिश्तेदार के घर माघे पर्व मनाने गया था. वहां उसकी प्रेमिका भी रहती है. उसके साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई.
उसी गुस्से में घर आकर खेत में पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्याम की आत्महत्या से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संंबंध में तांतनगर ओपी प्रबारी राहुल कुमार राम ने कहा कि अंगरडीहा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)