संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- प्रथम चरण के 24 सितंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत , पाँचवेें दिन मंगलवार को मुखिया पद से 7 पुरुष व महिला 6 , बीडीसी पद से- पुरुष 10 व महिला 6 , सरपंच पद से 3 पुरुष व 6 महिला , वार्ड सदस्य पद से 46 पुरुष व 58 महिला तथा पंच पद के लिए 16 पुरुष व 16 महिला सहित कुल 174 प्रत्याशियोंं ने निर्वाची पदाधिकारी सह वीडिओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।निर्वाचन शाखा कार्यालय केे अनुसार , मुखिया पद के लिए चांदी पंचायत से मिथिलेश कुमार सिंह , मझौली से जितेंद्र सिंह , अमेठी से धरीक्षन राम , गौरी शंकर राम , शेरबहादुर पासवान , उदयपुर से मीरा देवी , संगीता चौधरी , सुनैयना देवी , संझौली से सरस्वती देवी सहित 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैै। वही पंचायत समिति सदस्य के लिए चांदी से किरणबाला देवी , करमैनी से जग नारायण चौधरी , करमैनी से मनोज सिंह , राजीव रंजन सिंह , पारसनाथ सिंह , नरेंद्र कुमार , बंधु प्रसाद ,अमेठी से राम जीतन राम ,अरुण कुमार , आरती देवी , उदयपुर से त्रिवेणी साह , संझौली से ओमप्रकाश चौधरी(1-7) , इंदु देवी , आशा देवी , मीरा देवी , पूनम देवी (1-8)सहित 16 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच पद के लिए चांदी से सुनील कुमार चौधरी , करमानी से सुनील कुमार , अमेठी सेेे अनिल कुमार , उदयपुर से विमला देवी , निर्मला देवी , पूनम देवी , मनोरमा देवी , संझौली से शीला रानी , सुशीला देवी सहित कुल 9 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन स्थल के दौरान एक तरफ काफी गहमागहमी रही तो , वही दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)