रंगदारी देने का विरोध करने पर चाकू से हमला कर छिनतई मामले में 2 गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर :- जुगसलाई थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती रोड स्थित आजाद खटाल गली के पास अद्धनिर्मित मकान में रंगदारी नहीं देने शमशाद अली एवं उसके सहयोगी अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. साथ ही उसकी स्कूटी, मोबाइल और रुपयों की छिनतई कर फरार हो गए. घटना मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे की है. घटना का शिकार शमशाद मूल रुप से रांची के हिंदपीढ़ी का रहनेवाला है. वर्तमान में वह कदमा के न्यू रानीकुदर में रहता है. उसने मामले की लिखित शिकायत जुगसलाई थाने में की है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जुगसलाई पुरानी बस्ती के ही रहनेवाले मो. दानिश उर्फ नेताजी के अलावा जुगसलाई महतो पाड़ा के राजू गद्दी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छिनतई के 25 सौ रुपयों के अलावा पुलिस ने कांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है. इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर एक नीला रंग की स्कूटी (संख्या-जेएच 05 डीडी/ 3323) बरामद किया गया और दो मोबाइल बरामद किया है. थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आये दानिश उर्फ नेताजी पर विभिन्न थानों में रंगदारी, मारपीट और लूट जैसे सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें पांच मामले जुगसलाई थाने में, जबकि मानगो और कदमा थाना में दो आपराधिक मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *